राजस्थान सरकार के चिकित्सा शिक्षा विभाग और यूनाइटेड किंगडम की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी ऑफ मैनचेस्टर के बीच आज स्वास्थ्य, मानव संसाधन विकास, शैक्षणिक आदान-प्रदान एवं अनुसंधान के क्षेत्र में सहयोग को सुदृढ़ करने हेतु एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए।
यह समझौता चिकित्सा शिक्षा सचिव श्री इकबाल खान और यूनिवर्सिटी ऑफ मैनचेस्टर की ओर से अंतर्राष्ट्रीय उप-डीन प्रोफेसर कीथ ब्रेनन द्वारा हस्ताक्षरित किया गया।
इस अवसर पर चिकित्सा शिक्षा सचिव श्री खान ने कहा कि, “इस समझौते से यूनिवर्सिटी ऑफ मैनचेस्टर के शोध, शिक्षा और विशेषज्ञता का लाभ राजस्थान को मिलेगा, जिससे राज्य के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा क्षेत्र में नई संभावनाओं के द्वार खुलेंगे।”

यूनिवर्सिटी ऑफ मैनचेस्टर की ओर से सुश्री हेलेन हौथॉर्न (अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अधिकारी), प्रोफेसर कैथरीन रॉबिन्सन (निदेशक, सोशल केयर एंड सोसाइटी रिसर्च ग्रुप), प्रोफेसर विमल शर्मा (ग्लोबल मेंटल हेल्थ के प्रोफेसर), प्रोफेसर लूसी बर्न-डेविस (एसोसिएट डीन, अंतरराष्ट्रीयकरण – शिक्षण एवं अधिगम), डॉ. इंगो शीसल (एसोसिएट डीन, अंतरराष्ट्रीयकरण – स्टाफ एवं छात्र गतिशीलता), तथा सुश्री अपराजिता कलरा (प्रिंसिपल एडवाइज़र – भारत) उपस्थित रहीं।
यह साझेदारी राजस्थान और यूनिवर्सिटी ऑफ मैनचेस्टर के बीच चिकित्सा अनुसंधान, मानसिक स्वास्थ्य, और शिक्षा के क्षेत्र में दीर्घकालिक सहयोग का मार्ग प्रशस्त करेगी।


