राजस्थान के कई इलाकों में हाल ही में हुई मावठ के बाद अब सर्दी ने जोर पकड़ लिया है। बुधवार को शेखावाटी में लोगों को कोहरे से तो राहत मिली है लेकिन अचानक से तेज सर्दी हो चुकी है। सीकर में अब अगले तीन दिन कोल्ड वेव चलने का अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में तापमान जमाव बिंदु के नजदीक जा सकता है।
शेखावाटी के सबसे ठंडा एरिया सीकर के फतेहपुर कस्बे में आज न्यूनतम तापमान 3 डिग्री पहुंच चुका है। सीकर मुख्यालय और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह लोग हल्के कोहरे में गर्म कपड़े पहने और सर्दी से बचाव के लिए अलाव तपते हुए नजर आए। सुबह देर तक बेहद कम लोगों की आवाजाही सड़कों पर रही।
मौसम एक्सपर्ट्स का मानना है कि अब प्रदेश में मौसम ड्राई रहने के साथ ही सर्दी का असर तेज होगा। शेखावाटी एरिया में दो से तीन दिन सबसे तेज सर्दी रहने वाली है। इस दौरान तापमान में गिरावट भी होगी।
जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि 4 से लेकर 6 दिसंबर तक शेखावाटी के तीनों जिलों सीकर,चुरू और झुंझुनू में शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया गया है। सुबह और रात के समय यहां पर तेज सर्दी रहेगी।


