कियारा आडवाणी ने जुलाई में बेटी को जन्म दिया था। अब करीब 3 महीने बाद कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने बेटी का नामकरण कर उसके नाम की घोषणा की है। कपल ने बेटी का नाम सरायाह आडवाणी रखा है।
बेटी के नाम की आधिकारिक घोषणा करते हुए सिद्धार्थ- कियारा ने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से लिखा है-
‘हमारी दुआओं से लेकर हमारी बाहों तक। हमारा दिव्य आशीर्वाद, हमारी राजकुमारी। सरायाह मल्होत्रा।‘
कपल के नामों से है बेटी के नाम का खास कनेक्शन

बेटी का नाम सिद्धार्थ और कियारा ने अपना नाम जोड़कर सरायाह रखा है। यहां सिद्धार्थ के नाम से ‘स’ और कियारा के नाम से ‘रा या’ लिया है।
जुलाई में कियारा ने दिया था बेटी को जन्म
कियारा आडवाणी ने 16 जुलाई को मुंबई के एचएन रिलायंस हॉस्पिटल में बेटी को जन्म दिया था। सिद्धार्थ और कियारा ने सोशल मीडिया के जरिए इसकी अनाउंसमेंट कर लिखा था, हमारे दिल खुशियों से भरे हुए हैं और हमारी दुनिया हमेशा के लिए बदल गई है। हमें एक प्यारी बेटी का आशीर्वाद मिला है। कियारा एंड सिद्धार्थ।


