जैसलमेर बस अग्निकांड के बाद जयपुर शहर में चलती बस में अचानक आग लग गई। सिटी बस टोंक रोड केंद्रीय विद्यालय के पास बनी पुलिया पर चढ़ रही थी, तभी अचानक बस के पिछले हिस्से में आग लग गई।
जयपुर। शहर के टोंक फाटक पुलिया पर एक सिटी बस में अचानक आग लग गई। बस के पिछले हिस्से में अचानक भीषण धुआं निकलने लगा। सवारियों में अफरा-तफरी मच गई। तत्काल दमकल विभाग को फोन किया गया है। मौके पर भीड़ जमा हो गई है। पुलिया पर चढ़ाई के दौरान बस में अचानक आग लग गई। हालांकि, बस में कितने लोग सवार थे। इसकी जानकारी नहीं मिली है।
बस में आग देखकर लोग अचानक सड़क पर दूर खड़े हो गए। सड़क पर दोनों तरफ बुरी तरह जाम लग गया। बताया जा रहा है कि शहर में चलने वाली पिंक बस में आग लगी है। अभी तक किसी भी तरह की लोगों के जलने या घायल होने की खबर नहीं है।


