पर्यटन नगरी जैसलमेर के विश्व प्रसिद्ध सम सैंड ड्यून्स क्षेत्र में बुधवार देर रात अचानक उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब जैन टेंट एम्पायर रिसोर्ट में भीषण आग भड़क उठी। कुछ ही मिनटों में लपटें इतनी तेज हो गईं कि पूरे रिसोर्ट में भगदड़ जैसे हालात बन गए। हालांकि स्थानीय लोगों और रिसोर्ट स्टाफ की सूझबूझ से बड़ी जनहानि टल गई लेकिन कई टेंट और सैलानियों का सामान आग की लपटों में जलकर खाक हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना रात लगभग 9 बजे की है। जब अधिकांश सैलानी अपने-अपने टेंट में आराम कर रहे थे, तभी रिसोर्ट के बीच वाले हिस्से से धुएं का गुबार उठता दिखा। कुछ ही देर में आग तेजी से फैलने लगी और देखते ही देखते एक के बाद एक टेंट उसकी चपेट में आते गए। अचानक उठे शोर-शराबे से सैलानी बाहर निकल आए और मदद के लिए दौड़ पड़े।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि रिसोर्ट के पास बैठे कुछ सैलानियों ने सिगरेट पी थी और संभवतः जलता टुकड़ा रेत पर फेंका गया, जो कपड़े और सजावटी सामग्री में आग लगने का कारण बना। रेगिस्तान की तेज हवाओं ने आग को और भड़का दिया, जिससे कुछ ही मिनटों में पास के टेंट भी जल गए।


