अमेरिका के केंटकी राज्य में बुधवार को बड़ा विमान हादसा हुआ है। लुईविल शहर में UPS कंपनी का एक कार्गो प्लेन क्रैश हो गया। इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कम से कम 11 लोग घायल बताए जा रहे हैं।
फेडरल एविएशन अथॉरिटी (FAA) के अनुसार, फ्लाइट UPS 2976 ने मोहम्मद अली इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी और यह हवाई के डेनियल इनौये इंटरनेशनल एयरपोर्ट जा रही थी।
हादसा शाम करीब 5 बजकर 15 मिनट पर हुआ। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में विमान के मलबे में भयानक आग और धमाकों के दृश्य दिखाई दे रहे हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक विमान में करीब 38,000 गैलन यानी लगभग डेढ़ लाख लीटर ईंधन भरा हुआ था। टकराते ही ईंधन में आग भड़क उठी और विमान आग के गोले में तब्दील हो गया।
पुलिस ने एयरपोर्ट से 8 किलोमीटर के दायरे में लोगों को घरों में रहने का आदेश दिया है। एहतियात के तौर पर एयरपोर्ट को भी अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है।
यह विमान McDonnell Douglas MD-11 मॉडल का था, जिसे 1990 में यात्री विमान হিসেবে लॉन्च किया गया था, लेकिन बाद में इसे कार्गो विमान के रूप में इस्तेमाल किया जाने लगा। यह विमान भारी माल और बड़ी मात्रा में ईंधन ले जाने की क्षमता रखता है।
हादसे के वक्त UPS के वर्ल्डपोर्ट सेंटर में 12 हजार से ज्यादा कर्मचारी काम पर मौजूद थे। इसी सेंटर से रोजाना 20 लाख से ज्यादा पार्सल प्रोसेस किए जाते हैं।
FAA और NTSB की संयुक्त टीम इस दुर्घटना की जांच कर रही है। UPS एयरलाइंस ने कहा है कि जैसे ही कोई नई जानकारी आएगी, उसे सार्वजनिक किया जाएगा।


