दक्षिण पश्चिम कमान की ओर से रविवार को भारतीय सेना का प्रतिष्ठित एनुअल कार्यक्रम “जयपुर वेटरन्स ऑनर्स रन” मैराथन आयोजित होगा। मैराथन रामनिवास बाग से जेएलएन मार्ग पर तीन अलग-अलग कैटेगरी 21 किलोमीटर, 10 किलोमीटर और 5 किलोमीटर में होगा। इस दौरान सुबह 5 बजे से शहर के कई प्रमुख मार्गों पर वाहनों की आवाजाही नहीं हो सकेगी।
मैराथन को देखते हुए सिंधी कैंप से आने जाने वाले बसों को भी डायवर्ट किया गया है। दिल्ली-आगरा रूट पर जाने वाले भारी वाहनों को भी अन्य रूट से डायवर्ट किया गया है। ट्रैफिक पुलिस की ओर से इस दौरान आमजन से समानान्तर रास्तों का उपयोग करने की अपील की गई है।
मैराथन-21 किलोमीटर
मैराथन सुबह रामनिवास बाग के पिछले गेट से रवाना होकर जेएलएन मार्ग, त्रिमूर्ति सर्किल से होते हुए गांधी सर्किल, मालवीय नगर पुलिया, जवाहर सर्किल के सामने, जगतपुरा कट जवाहर सर्किल, नन्दपुरी तिराहा, नन्दपुरी अण्डरपास, हनुमान तिराहा से लगभग 50 मीटर पहले से यु टर्न कर वापस नन्दपुरी अण्डरपास, नन्दपुरी तिराहा, जगतपुरा कट जवाहर सर्किल से अल्बर्ट हॉल की तरफ आने वाले मुख्य मार्ग के रॉन्ग साईड पर जेएलएन मार्ग, मालवीय नगर पुलिया, गांधी सर्किल, त्रिमूर्ति सर्किल से रामनिवास बाग के पिछले गेट तक पहुंच कर समापन होगी।
मैराथन 10 किलोमीटर
मैराथन सुबह रामनिवास बाग के पिछले गेट से रवाना होकर जवाहर लाल नेहरू मार्ग, त्रिमूर्ति सर्किल, गांधी सर्किल से ओटीएस चौराहा, यहां से यू टर्न कर वापस गांधी सर्किल, त्रिमूर्ति सर्किल से रामनिवास बाग के पिछले गेट तक पहुंच कर समापन होगी।
मैराथन-05 किलोमीटर
मैराथन सुबह रामनिवास बाग के पिछले गेट से रवाना होकर जेएलएन मार्ग, त्रिमूर्ति सर्किल, यूनिवर्सिटी के सामने से वापस यू टर्न कर अल्बर्ट हॉल की तरफ आने वाले मुख्य मार्ग के विपरीत त्रिमूर्ति सर्किल से रामनिवास बाग के पिछले गेट तक पहुंच कर समापन होगी। मैराथन में भाग लेने वाले प्रतिभागी जिस रास्ते से जायेंगे उसी रास्ते से वापस आयेंगे।
मैराथन में आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग व्यवस्था:
- अल्बर्ट हॉल के पास पार्किंग स्थल।
- जेडीए की भूमिगत पार्किंग रामनिवास बाग के अंदर।
- भूमिगत पार्किंग के ऊपर रामनिवास बाग के अंदर।
- रामनिवास बाग चौराहा से पार्किंग गेट तक रामनिवास बाग के अंदर की तरफ।


