जयपुर में देशभर के साधु-संत एकत्र होंगे। गाय को राष्ट्रमाता का दर्जा दिलाने, देशभर में गोहत्या पर पूरी तरह रोक लगाने और गो संरक्षण से जुड़ी प्रमुख मांगों को लेकर मंगलवार को धर्म सभा आयोजित की जाएगी।
कार्यक्रम कम्प्यूटर बाबा की अगुवाई में जेएलएन मार्ग स्थित होटल क्लार्क आमेर में होगा। जहां गोमाता उच्चाधिकार समिति अपनी राष्ट्रीय स्तर की रणनीति तय करेगी।
बैठक सुबह 9 बजे से शुरू होगी और दोपहर 12:30 बजे तक चलेगी। इसमें धर्म सभा और गो कीर्तन भी शामिल रहेगा। सोमवार शाम तक 180 संत जयपुर आ चुके हैं। वहीं बाकी साधु-संत देर रात तक आएंगे।
प्रयागराज, काशी, मथुरा से लेकर दक्षिण भारत तक संतों का देशव्यापी जमावड़ा
कार्यक्रम संयोजक देवकीनंद पुरोहित ने बताया- प्रयागराज, काशी, मथुरा, हरिद्वार के साथ दक्षिण भारत से भी बड़ी संख्या में साधु-संत और महामंडलेश्वर जयपुर आ रहे हैं। पुरोहित ने बताया- गोहत्या पर रोक की मांग को लेकर पहले दिल्ली में करपात्री महाराज के नेतृत्व में आंदोलन हुआ था। इसके बाद यह सबसे बड़ा कार्यक्रम किया जा रहा है। जयपुर में यह बैठक लोगों की मांगों को केंद्र सरकार तक पहुंचाने के लिए बनाए जाने वाले अगले एक्शन प्लान पर फोकस करेगी।
शंकराचार्य, महामंडलेश्वर और देशभर के अन्य संत रखेंगे विचार
कार्यक्रम संयोजक देवकीनंद पुरोहित ने बताया- कई शंकराचार्य, महामंडलेश्वर और देशभर के अन्य संत इस विषय पर विचार रखेंगे। मांग यह है कि गाय को राष्ट्रमाता का दर्जा मिले और गो संरक्षण के लिए मजबूत राष्ट्रीय नीति बने। ताकि देशभर में एक समान और कड़ाई से लागू होने वाली व्यवस्था तैयार की जा सके।


