नई दिल्ली। देशवासियों के लिए नए साल में हवाई यात्रा का बड़ा तोहफा सामने आया है। केंद्र सरकार ने भारत में तीन नई एयरलाइंस को मंजूरी दे दी है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने शंख एयर, अल हिंद एयर और फ्लाई एक्सप्रेस को नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) जारी किया है। इस निर्णय के बाद इंडिगो, एयर इंडिया और स्पाइसजेट जैसी बड़ी एयरलाइंस के अलावा यात्रियों के पास हवाई यात्रा के तीन नए विकल्प भी उपलब्ध होंगे।

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने बताया कि नई एयरलाइंस के आने से एविएशन सेक्टर में कंपटीशन बढ़ेगा और इसका सीधा लाभ आम लोगों को मिलेगा। उन्होंने कहा कि नई एयरलाइंस की सेवाओं के आने के बाद एयरलाइंस की मनमानी पर ब्रेक लगेगा और हवाई यात्रा अधिक सस्ती और सुगम होगी।

शंख एयर, नोएडा आधारित एयरलाइन है, जो फुल-सर्विस एयरलाइन के रूप में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान सेवा शुरू करेगी। शंख एयर की पहली उड़ान 2026 की पहली तिमाही में शुरू होने की योजना है। कंपनी का लक्ष्य अगले 2-3 साल में 20-25 फ्लाइट्स संचालित करना है। इसके विमान वर्तमान में तकनीकी समीक्षा प्रक्रिया से गुजर रहे हैं और भारत में डिलिवरी के लिए तैयार किए जा रहे हैं।
वहीं दूसरी नई एयरलाइन, अल हिंद एयर, दिग्गज अलहिंद ग्रुप की है। यह एयरलाइन ATR 72-600 टर्बोप्रॉप विमानों के बेड़े के साथ रीजनल एयरलाइन के रूप में लॉन्च की जाएगी। शुरुआत में यह दक्षिणी भारत में घरेलू रूट्स पर ध्यान केंद्रित करेगी।

तीसरी एयरलाइन, फ्लाई एक्सप्रेस, भारतीय आसमान में उड़ान भरने को तैयार है और इसे भी NOC मिल चुका है। केंद्रीय मंत्री राम मोहन नायडू ने बताया कि उन्होंने पिछले सप्ताह इन तीनों एयरलाइंस की टीमों से मुलाकात की और उनकी योजनाओं को सराहा।
नवीनतम नीति और UDAN जैसी योजनाओं के तहत छोटे कैरियर्स जैसे स्टार एयर, इंडिया वन एयर और Fly91 ने क्षेत्रीय कनेक्टिविटी में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। मंत्रालय का प्रयास है कि भारतीय एविएशन को अधिक से अधिक एयरलाइंस के माध्यम से बढ़ावा दिया जाए और देशवासियों को बेहतर सेवाएं प्रदान की जाएं।
शंख एयर, अल हिंद एयर और फ्लाई एक्सप्रेस की सेवाओं के शुरू होने से हवाई यात्रा के विकल्प बढ़ेंगे और आम लोग अब पहले से अधिक किफायती और बेहतर सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे। यह कदम भारतीय एविएशन सेक्टर में प्रतिस्पर्धा बढ़ाने और यात्रियों के अनुभव को बेहतर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगा।


