उत्तर भारत से आ रही बर्फीली हवाओं के चलते राजस्थान में ठंड बढ़ गई है। मौसम केंद्र जयपुर ने सीकर, झुंझुनूं, चूरू और नागौर में कोल्ड-वेव का येलो अलर्ट जारी किया है। फतेहपुर 5.2°C और नागौर 5.3°C के साथ सबसे ठंडे रहे। अगले सप्ताह तक सर्दी में राहत नहीं मिलेगी।उत्तर भारत से आ रही बर्फीली हवाओं के चलते राजस्थान में ठंड बढ़ गई है। मौसम केंद्र जयपुर ने सीकर, झुंझुनूं, चूरू और नागौर में कोल्ड-वेव का येलो अलर्ट जारी किया है। फतेहपुर 5.2°C और नागौर 5.3°C के साथ सबसे ठंडे रहे। अगले सप्ताह तक सर्दी में राहत नहीं मिलेगी।
पिछले 24 घंटों में सबसे कम तापमान सीकर के फतेहपुर (5.2°C) और नागौर (5.3°C) में रिकॉर्ड किया गया। जोधपुर में इस सीजन की सबसे ठंडी रात दर्ज हुई, जहां न्यूनतम तापमान पहली बार 10 डिग्री से नीचे पहुंचकर 9.9°C रहा। चित्तौड़गढ़ (8.2°C), उदयपुर (8.5°C) और नागौर में भी इस सीजन की सबसे सर्द रात दर्ज की गई। राज्य के अन्य शहरों में न्यूनतम तापमान इस प्रकार रहा—जयपुर 12°C, अजमेर 10°C, भीलवाड़ा 9°C, पिलानी 8.5°C, चूरू 7.9°C, करौली 7.6°C, दौसा 6.4°C, बाड़मेर 15.1°C और कोटा 12.3°C रहा।
दिन के तापमान में भी गिरावट
शीतलहर के प्रभाव से अधिकतम तापमान में भी गिरावट देखी गई। बाड़मेर में तापमान 1 डिग्री घटकर 31.6°C पर पहुंच गया। सिरोही में सबसे अधिक ठंडक रही, जहां दिन का अधिकतम तापमान मात्र 22.6°C दर्ज हुआ।
इन जिलों में अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने 17 नवंबर को सीकर, झुंझुनूं, चूरू और नागौर में येलो अलर्ट जारी किया है, जबकि 18 नवंबर को विशेष रूप से सीकर में कोल्ड-वेव की चेतावनी दी गई है। विभाग ने कहा कि उत्तरी हवाओं के चलते फिलहाल सर्दी से राहत की उम्मीद नहीं है।


