राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर मंगलवार को जयपुर में ‘रन फॉर यूनिटी’ कार्यक्रम का भव्य आयोजन हुआ। यह दौड़ गांधी सर्किल से प्रारंभ हुई, जिसमें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी, खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ सहित प्रदेश सरकार के कई मंत्री, सांसद, विधायक, अधिकारी, स्वयंसेवी संगठन और बड़ी संख्या में युवा व छात्र शामिल हुए। यह आयोजन लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती को समर्पित रहा।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सरदार पटेल को भारत की एकता और अखंडता का प्रतीक बताते हुए कहा कि आजादी के बाद जब देश सैकड़ों रियासतों में बंटा हुआ था, तब पटेल ने अपने अदम्य साहस और कुशल कूटनीति से पूरे भारत को एक सूत्र में पिरोया। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने सशक्त भारत की नींव रखी थी और अब उस भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की जिम्मेदारी आज के युवाओं पर है।
सीएम शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार युवाओं के सशक्तिकरण के लिए निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने गर्व से कहा कि “हमारी सरकार से पहले पेपर लीक की घटनाओं से युवा निराश थे, लेकिन पिछले दो वर्षों में राजस्थान में एक भी पेपर लीक नहीं हुआ है।”
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने युवाओं को तीन महत्वपूर्ण संकल्प दिलाए — पहला, राष्ट्रहित और राष्ट्रीय एकता को सर्वोपरि रखना; दूसरा, अखंड और सशक्त भारत के निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाना; और तीसरा, आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए समर्पित रहना।
‘रन फॉर यूनिटी’ में भाग लेने वाले युवाओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। पूरा वातावरण “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” के नारों से गूंज उठा, जिसने सरदार पटेल की एकता की भावना को फिर से जीवंत कर दिया।


