सुपरस्टार रजनीकांत और उनके दामाद धनुष को बम की धमकी मिली है। तमिलनाडु पुलिस ने मंगलवार को इस बात की पुष्टि की। बताया जाता है कि राज्य के पुलिस महानिदेशक को अभिनेता रजनीकांत और धनुष के आवासों पर बम रखे जाने का दावा करने वाले ईमेल मिले हैं। तेयनाम्पेट पुलिस के अनुसार, रजनीकांत के घर पर बम की धमकी वाला पहला मेल 27 अक्तूबर को सुबह लगभग 8.30 बजे मिला।
रजनीकांत को दो बार मिली बम की धमकी
एक अधिकारी ने इस मामले में रजनीकांत से संपर्क के बारे में बताते हुए कहा, ‘जब हमने संपर्क किया, तो हमें बताया गया कि उन्हें बम निरोधक दस्ते की सहायता की आवश्यकता नहीं है।’ उसी दिन शाम 6.30 बजे दूसरा धमकी भरा मेल प्राप्त हुआ और रजनीकांत की टीम ने फिर से सुरक्षा निरीक्षण से इनकार कर दिया।
धनुष को मिला धमकी भरा मेल
अभिनेता धनुष को भी उसी दिन बम की धमकी वाला एक मेल मिला। पुलिस अधिकारी ने आगे कहा, ‘उन्होंने भी हमारी सहायता से इनकार कर दिया।’अधिकारी ने कहा, ‘साइबर अपराध पुलिस उन ईमेल का पता लगा रही है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।’
पहले भी मिली बम की धमकी
इससे पहले, अभिनेता से नेता बने विजय को भी इसी तरह की धमकी का सामना करना पड़ा था। उसके बाद अभिनेत्री त्रिशा और नयनतारा को भी इसी तरह की धमकियां मिली हैं।
हाल ही में तमिलनाडु में कई बम की धमकियां दी गई हैं। इससे पहले स्कूलों में बम की धमकी मिली जिससे यहां दहशत फैली। स्कूलों को खाली कराना पड़ा।


