जयपुर नगर निगम ग्रेटर मेयर सौम्या गुर्जर ने रविवार को नगर निगम ग्रेटर मुख्यालय में अपने कार्यकाल के आखिरी दिन अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में विकास कार्यों, स्वच्छता व्यवस्था और जीवीपी पॉइंट के सौंदर्यीकरण पर विस्तार से चर्चा की गई।
शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखना प्राथमिक जिम्मेदारी
मेयर ने कहा कि शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखना निगम की प्राथमिक जिम्मेदारी है। इसके लिए सभी विभागों को सामूहिक रूप से कार्य करना होगा। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी जीवीपी पॉइंट की नियमित सफाई और सौंदर्यीकरण सुनिश्चित किया जाए।
जयपुर को देश के शीर्ष तीन शहरों में शामिल करना लक्ष्य
मेयर सौम्या गुर्जर ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी जोन स्तर के अधिकारी अपनी जिम्मेदारी से काम करें और सफाई व्यवस्था में लापरवाही न बरती जाए।
स्पोर्ट्स अकादमी, यूएलबी समेत अन्य मुद्दों पर हुई समीक्षा
बैठक में मेयर ने डबल बेसमेंट पार्किंग, स्पोर्ट्स अकादमी, यूएलबी क्लब सहित अन्य विकास परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की।
उन्होंने सभी अधिशासी अभियंताओं को चल रहे विकास कार्यों को निर्धारित वक्त पर पूरा करने के निर्देश दिए।

मेयर ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत कदम्ब का पौधा लगाया
अपने कार्यकाल के आखिरी दिन निगम मुख्यालय पहुंची मेयर सौम्या गुर्जर ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत कदम्ब का पौधा लगाया। इस दौरान निगम समितियों के चेयरमैन और पार्षद भी मौजूद रहे। जहां सभी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।


